कांग्रेस छोड़कर भाजपा के वृहद परिवार में शामिल होने पर श्री जितिन प्रसाद जी का स्वागत है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 9, 2021
श्री जितिन प्रसाद जी के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी को अवश्य मजबूती मिलेगी।
योगी ने भाजपा में जितिन का किया स्वागत
By Loktej
On
आलाकमान से चल रही लगातार नाराजगी के चलते कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुये जितिन
लखनऊ, 9 जून (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में स्वागत किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रसाद के भाजपा में शामिल होने से उत्तर प्रदेश में पार्टी और मजबूत होगी।
वहीं यूपीसीसी अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जितिन प्रसाद को विश्वासघाती करार दिया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा, '' कांग्रेस में वह सांसद और फिर मंत्री बने। उन्हें हाल ही में चुनावों के दौरान पश्चिम बंगाल का प्रभारी बनाया गया था। कांग्रेस ने उन्हें बहुत कुछ दिया है, लेकिन बदले में उन्होंने क्या किया है?'' लल्लू ने कहा कि जितिन प्रसाद के जाने से विचारधारा पर चलने वाली पार्टी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, '' लोग आते हैं और चले जाते हैं, लेकिन पार्टी चलती रहती है।''
UP Congress Chief Mr @AjayLalluINC on #JitinPrasada :
— Supriya Bhardwaj (@Supriya23bh) June 9, 2021
इतना मान सम्मान देने के बाद भी अगर कोई नेता पार्टी के साथ वफादारी ना करें तो तो यह विश्वासघात नहीं तो क्या है?
मैं समझता हूं कि किसी के आने जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता
कांग्रेस एक विचारधारा की पार्टी है, एक मजबूत स्तम्भ है pic.twitter.com/BYTubRaPdw
Tags: Yogi Adityanath