Jammu & Kashmir | A fire broke out at Mata Vaishno Devi shrine in Katra, today
— ANI (@ANI) June 8, 2021
"The fire has been brought under control," says CEO Shri Mata Vaishno Devi Shrine Board pic.twitter.com/rRbBdTR0ds
माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में लगी आग, जलकर खाक हुआ मंदिर परिसर का एक हिस्सा
By Loktej
On
वीआईपी गेट के पास शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग, कोई जानहानी नहीं
जम्मू कश्मीर में आए कटरा स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर परिसर में मंगलवार को अचानक आग लग गई थी। मंदिर परिसर के कालिका भवन के पास लगी इस आग में परिसर की एक इमारत पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आग में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। बचाव दलों द्वारा अभी भी आग बुझाने का कार्य जारी है।
सूत्रों ने कहा, कालिका भवन की इमारत में वीआईपी गेट के पास लगी थी। आग का कारण संभवत: शॉर्ट सर्किट होने का मना जा रहा है। जानकारी मिलने पर तुरत ही फायर विंग के जवान मौके पर पहुंचे थे और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया था। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं है कि आग के कारण कितना नुकसान हुआ है, इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है।
केन्द्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि आग के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। इस बारे में मंत्री जितेंद्र सिंह ने स्थानीय अधिकारियों से बातचीत भी की है। उल्लेखनीय है की हर महीने लाखों की संख्या में लोग यहाँ दर्शन करने आते है। पर कोरोना संक्रमण के चलते मंदिर में श्रद्धालुओं ई भीड़ नहीं थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। श्री माता वैष्णोदेवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने फिलहाल आग पर काबू पाये गए होने की जानकारी दी है।