जेल में बंद धर्मगुरु राम रहीम हुए कोरोना पॉजिटिव
By Loktej
On
शिष्यों से दुष्कर्म के आरोप में 20 साल की कैद की सजा काट रहे है डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख
चंडीगढ़, 6 जून (आईएएनएस)| विवादास्पद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह रविवार को कोरोना पॉजिटिव हो गए। सच्चा सौदा प्रमुख हरियाणा में अपनी दो शिष्यों से बलात्कार के आरोप में 20 साल की जेल की सजा काट रहे हैं। उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल ले जाया गया। इससे पहले, पेट दर्द की शिकायत के बाद रोहतक के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (पीजीआईएमएस) में उनका टेस्ट हुआ था।
राम रहीम (53) फिलहाल चंडीगढ़ से 250 किलोमीटर दूर रोहतक की हाई सुरक्षा वाली सुनारिया जेल में बंद है। पिछले महीने उन्हें लो ब्लड प्रेशर की शिकायत के बाद पीजीएमआईएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्होंने अस्पताल में कोविड-19 टेस्ट कराने से इनकार कर दिया था। अगस्त 2017 में दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में स्वयंभू बाबा को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी।
जनवरी 2019 में पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने भी उन्हें और तीन अन्य को 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और उसके बाद से वह सजा काट रहे हैं।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है। इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है।)