झूठ बोलकर मित्र की शादी में जाना पड़ा महंगा, जाने यूपी पुलिस के इन सिपाहियों को क्या मिली सजा

झूठ बोलकर मित्र की शादी में जाना पड़ा महंगा, जाने यूपी पुलिस के इन सिपाहियों को क्या मिली सजा

अनुशासनहीनता के कारण तीनों को मिला 5-5 किलोमीटर दौड़ लगाने की सजा

वैसे तो लोगों की इच्छा होती है की वह अपने जिगरी दोस्त की शादी में ज़ोर-ज़ोर से नाच कर अपने मित्र के आनंद का हिस्सा बने। हालांकि यूपी पुलिस के तीन सिपाहियों को ऐसा करना भारी पड गया। दरअसल यह तीनों सिपाही बिना आज्ञा के अपने दोस्त की शादी में शामिल होने वाराणसी गए थे। आज्ञा का पालन ना करने वाले तीनों सिपाही के खिलाफ शिक्षात्मक कार्यवाही करते हुये तीनों को डीसीपी ईस्ट संजीव सुमन ने अनुशासनहीनता के लिए 5-5 किलोमीटर दौड़ लगाने की सजा दी है। 
तीनों सिपाही झूठ बोलकर शादी में गए थे। जिसके बाद इसके बारे में जांच की गई और उन पर लगाया गया आरोप सही मालूम पड़ा। जिसेक बाद सहायक पुलिस आयुक्त गोमती नगर को पत्र लिख तीनों पुलिस सिपाहियों को बिना रुके पाँच-पाँच किलोमीटर दौड़ लगाने के लिए कहा।
Tags: