Heart-wrenching!! Unable to see the plight of his #COVID19 infected father, daughter went and poured water in his throat despite mother's objection. However, he breathed his last. #Srikakulam reported 2398 fresh #coronavirus cases (#AndhraPradesh 20,0034 new cases, and 82 deaths) pic.twitter.com/grNvwZ1s4X
— Aashish (@Ashi_IndiaToday) May 5, 2021
कोरोना संक्रमित पिता को पानी देना चाहती थी बेटी पर माँ करती रही रोकने का प्रयास, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
By Loktej
On
संक्रमित आने पर पिता को रखा था गाँववालों ने गाँव से बाहर
आंध्र प्रदेश का एक वीडियो आजकल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें एक बेटी अपनी मां से लड़ती हुई दिख रही है। बात यह है कि लड़की अपने पिता को पानी देना चाहती है, लेकिन उसकी माँ उसे पानी देने से रोक रही है, क्योंकि पिता कोरोना वायरस से संक्रमित है। ग्रामीणों ने भी पीड़ित की मदद करने से इनकार कर दिया।
50 वर्षीय पीड़ित विजयवाड़ा में काम करता है। कोरोना की सकारात्मक रिपोर्ट आने के बाद वह अपने गाँव श्रीकाकुलम में आए, लेकिन उन्हें गाँव में प्रवेश नहीं करने दिया गया। वह आदमी गाँव के बाहर खेत में बनी झोपड़ी में रहने को मजबूर था। पीड़ित की 17 वर्षीय बेटी पानी की बोतल लेकर अपने पिता को देने के लिए गई, लेकिन उसकी मां ने उसे इस डर से रोक दिया कि वह भी कोरोना से संक्रमित हो जाएगी। पिता जमीन पर है और बेटी उसके पास दौड़ती है और उसे पानी की बोतल देने में सफल रहती है। वीडियो बनाने वाले स्थानीय ग्रामीण का कहना है कि इस व्यक्ति के इलाज के लिए कोई अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है। कुछ समय बाद ही उनकी मृत्यु हो गई। इसके अलावा उनका परिवार भी कोरोना संक्रमित सामने आया है।