राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव

ट्वीट कर के दी सभी को जानकारी, घर में ही खुद को किया आइसोलेट

जयपुर, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज कोरोना पाजिटिव हो गए। हालांकि, उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं है। कोरोना पाजिटिव होने के बाद वह आइसोलेशन में रह कर काम कर रहे हैं।
ट्वीट कर गहलोत ने कहा, "कोविड 19 परीक्षण से गुजरने के बाद, मैं आज कोरोना पाजिटिव हो गया हूं। हालांकि, कोई लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक हूं। कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार, मैं आइसोलेशन में रहकर काम करना जारी रखूंगा। "
बता दें कि बुधवार को, उन्होंने ट्वीट कर पत्नी के कोरोना पॉजिटिव होने कि जानकारी दी थी, उनमे भी कोई लक्षण नहीं थे। गहलोत ने एहतियात के तौर पर खुद को आईसोलेट कर लिया था और आइसोलेशन में रहते हुए स्वास्थ्य अधिकारियों और अन्य लोगों के साथ बैठकें की थी।
(Disclaimer: यह खबर सीधे समाचार एजेंसी की सिंडीकेट फीड से पब्लिश हुई है. इसे लोकतेज टीम ने संपादित नहीं किया है.)