बीपीसीएल ने अस्पतालों को 100 मीट्रिक टन मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू की
By Loktej
On
कंपनी प्रतिमाह करीब 100 मीट्रिक टन आपूर्ति करेगी
मुंबई, 20 अप्रैल (आईएएनएस)| तेल विपणन प्रमुख बीपीसीएल ने कोविड-19 के गंभीर रोगियों की कमी को देखते हुए अस्पतालों को 'नो कॉस्ट' पर मेडिकल ग्रेड ऑक्सीजन की आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी प्रतिमाह करीब 100 मीट्रिक टन आपूर्ति करेगी।
कंपनी ने एक बयान में कहा, पिछले एक महीने से कोविड-19 के औसत दैनिक मामलों के बढ़ने के साथ ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है।