मतदाता ने उम्मीदवार के सामने रख दी ये डिमांग; रूठ कर मायके गई पत्नी को ले आओ तो वोट दूंगा!
By Loktej
On
पंचायती चुनाव में खड़े उम्मीदवारों के सामने मतदाता ने रखी अजीब मांग
उत्तरप्रदेश में पंचायती चुनावों का माहौल जम चुका है। इस चुनाव में कई हैरान करने वाली और आश्चर्यचकित घटनाएँ भी सामने आई है। जहां एक 80 वर्षीय दादी माँ ने गाँव के विकास के लिए अपना नामांकन भरा, तो एक व्यक्ति जिसने पूरे जीवन शादी करने का निर्णय नहीं लिया था। उसने चुनाव के कारण शादी भी कर ली। क्योंकि जिस सीट पर से वह लड़ने वाला था वह महिलाओं के लिए आरक्षित कर दी गई। जिसके चलते उसने शादी कर अपनी पत्नी से चुनाव लड़वाने का निर्णय किया। जहां उम्मीदवारों की इतनी अजीबोगरीब बाते सामने आ रही है। वहीं एक मतदाता की वोट देने के लिए की गई अजीब मांग ने भी लोगों का ध्यान अपनी और खींचा है।
लखनऊ के रामनगर में रहने वाले राधे नाम के एक वॉटर ने अपने उम्मीदवारों से एक ऐसी मांग कर ली की उसका सर घूम गया। एक उम्मीदवार से राधे ने कहा की उसकी पत्नी 6 महीने पहले उसे नाराज होकर अपने मायके चली गई है। जो भी उसे मनाकर ले आएगा, वह उसी को वोट देगा। राधे की पत्नी 6 महीने पहले उससे नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। अब जब उसके घर पर उम्मीदवार वोट मांगने आए तो उसने अपनी यह शर्त सामने रख दी।
आज के दिन किसी भी चुनाव में खड़े रहने वाले उम्मीदवार अपने मतदाताओं की सभी समस्या का समाधान करने का वादा करते है। पर कई बार मतदाता भी ऐसे सवाल कर लेते है की जिससे की उनका दिमाग भी घूमने लगता है।
Tags: