अलीगढ़ से लापता हुए आईटीआई स्टूडेंट के लिए 20 लाख रुपये फिरौती मांगी गई
By Loktej
On
अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश), 26 मार्च (आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से अपने खेत में गए 22 वर्षीय आईटीआई के स्टूडेंट सुरेंद्र पाल का कुछ अज्ञात लोगों द्वारा अपहरण कर लिया गया है। अब उसकी रिहाई के लिए 20 लाख रुपये फिरौती की रकम मांगी गई है। सुरेंद्र के परिवार को फोन पर मैसेज के जरिए इसकी जानकारी दी गई।
अपहृत के रिश्तेदार ने ये कहा
सुरेंद्र के चाचा श्योदन सिंह ने कहा कि उनका भतीजा सोमवार को बजहेरा गांव में अपने खेत में गया हुआ था और तभी से वह लापता है। काफी खोजने पर भी वह नहीं मिला। उन्होंने आगे कहा, "मेरे बेटे के फोन पर मंगलवार को एक मैसेज आया, जिसमें 20 लाख रुपये फिरौती की रकम मांगी गई।" सुरेंद्र के परिवार ने इसकी जानकारी तुरंत पुलिस को दी। उन्होंने आगे कहा, मैसेज भेजने के बाद भेजने वाले ने अपना फोन तुरंत बंद कर दिया और तब से फोन बंद है।
फोन का लोकेशन हैदराबाद
एसएसपी मुनिराज जी ने कहा कि फोन की आखिरी लोकेशन का पता हैदराबाद लगाया गया है। एसएसपी ने कहा, "टीमों का गठन किया गया है और लड़के को जल्द ही बचा लिया जाएगा।"
Tags: