छात्र ने उत्तर-पुस्तिका में लिखा अजब-गजब; सर पास कर देना वरना शादी टूट जायेगी!

छात्र ने उत्तर-पुस्तिका में लिखा अजब-गजब; सर पास कर देना वरना शादी टूट जायेगी!

बिहार में पूर्ण हुआ कक्षा 12 की उत्तर-पुस्तिकाओं का मूल्यांकन

बिहार में कक्षा 12 की परीक्षा की उत्तरवहियाँ चेक हो चुकी है। जिसे चेक करने के बाद शिक्षकों ने अपने कुछ अनुभव साझा किए है की किस तरह से कई बालकों ने उत्तरवही में खुद को पास करने के लिए उनके पास विनंती की थी। शिक्षकों ने जो अनुभव साझा किए है वह आप सभी को बताते है। 
छात्रों ने लिखी अजबगज़ब बात
एक उत्तरवही में लिखा था कि सर 26 मई को मेरी शादी है। यदि में फ़ेल हो गई तो मेरी शादी टूट जाएगी। कृपया करके मुझे फर्स्ट क्लास पास कर देना। 
एक अन्य छात्रा ने लिखा था कि उसकी तबीयत काफी ज्यादा खराब थी, इसलिए वह पढ़ नहीं पाई। आप मुझे अपनी ही पुत्री समझकर अच्छे नंबर दे देना। वही बहुत गरीब परिवार से संबंध रखती है। 
एक विद्यार्थी ने लिखा था कि यदि वह कहेंगे तो वह उनके पैरों में गिर जाएगा, पर महेरबानी कर उसे पास कर दीजिये। 
मूल्यांकन कर रहे शिक्षकों का कहना है कि लोकडाउन के कारण पढ़ाई नहीं कर पाने का कारण देने वाले छात्रों की संख्या कई ज्यादा है। कईयों ने तो खुद को कोरोना संक्रमित हो जाने के कारण खुद पढ़ाई नहीं कर सकते थे ऐसा कारण भी बताया। 
Tags: