NCC परेड में देखने मिला मोदी का अनोखा अंदाज, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

NCC परेड में देखने मिला मोदी का अनोखा अंदाज, सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार नेशनल कैडेट कौर के कार्यक्रम में शामिल हुये थे। इवेंट में प्रधानमंत्री मोदी के लूक ने लोगों के बीच काफी चर्चा बटौरी थी। एनसीसी के कार्यक्रम में शामिल हुये मोदीजी ने खास तौर पर डार्क कलर की सीख पगडी पहनी थी। इसके साथ ही उनहोंने काला चश्मा भी पहन रखा था। 
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने 'गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण किया, इसके साथ ही उन्होंने नए मार्च पास्ट की भी समीक्षा की। एनसीसी का यह प्रोग्राम दिल्ली के करिअप्पा ग्राउंड में आयोजित किया गया था। हर साल यह आयोजन, 28 जनवरी को ही किया जाता है। जिसमें मुख्यमंत्री कैडेट्स से सलामी लेते है और सर्वश्रेष्ठ केडेट्स का सम्मान करते है।
बता दे की देश के 17 राज्य महानिद्रेशकों और केंद्रशासित परदेशो से 380 छात्रऔर 500 सहायक स्टाफ सहित तकरीबन 1000 लोग इस कैंप का हिसा बने है। इस दौरान खुद प्रधानमंत्री गर्फ गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण कर रहे थे। बता दे कि की देशभर में बुधवार को 73वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया जा रहा है। उल्लेखनीय है खुद नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री बनने के पहले एनसीसी के सदस्य रहे है।
Tags: India