कोरोना को लेकर ये राहत देने वाली खबर जरूर पढ़ लेना, जानें WHO ने क्या कहा है

जाने भारत में मौजूद किस वेरिएंट को बताया सबसे खतरनाक

देश भर में फैले हुये कोरोना के केसों के कारण सभी परेशान है। हालांकि इस बीच डबल्यूएचओ के एक बयान से लोगों को इस परेशानी से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी। बता दे की कुछ ही दिन पहले भारत में मिले कोरोना वायरस को WHO ने डेल्टा नाम दिया था। जिसके तीन वेरिएंट थे। हालांकि अपने एक नए बयान में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया की भारत में मिले विभिन्न स्ट्रेन में से मात्र एक वेरिएंट ही चिंता का विषय है। जबकि अन्य दो स्ट्रेन का खतरा कम हो गया है। 
बता दे की भारत में मिले 'डेल्टा' कोरोना वायरस के बी 1.617 को 'वेरिएंट ऑफ कंसर्न' यानी की चिंता वाला वेरिएंट बताया। जिस पर भारत ने आपत्ति दर्ज करवाई थी। पर अपने नए बयान में उन्होंने मात्र बी 1.617.2 को ही चिंताजनक माना। डबल्यूएचओ ने कहा की अब बड़े स्तर पर मात्र बी 1.617.2 ही चिंता का विषय है। जबकि अन्य दो स्वरूपों के फैलने का दर काफी कम है। 
बता दे की सोमवार को ही WHO ने कोविड के अहम स्वरूपों को नाम देने के लिए नई प्रणाली की घोषणा की थी। जिसके तहत इन्हें ग्रीक वर्णमाला आधारित नाम दिया जाएगा। जिससे की उन्हें याद करना और नाम देना और भी आसान हो जाएगा।