‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के समक्ष ली चुटकी, ‘कहा - रिडींग करते हो या रिल्स देखते हो!’

‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान पीएम मोदी ने छात्रों के समक्ष ली चुटकी, ‘कहा - रिडींग करते हो या रिल्स देखते हो!’

हर साल 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों के परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीके बताते हैं और परीक्षा को लेकर प्रोत्साहित करते हैं प्रधानमंत्री

आज 'परीक्षा पे चर्चा' के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया को केंद्र में रखते हुए बच्चों  को पढ़ाई के वक्ती सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी। मोदी ने तंज भरे लहजे में बच्चों से पूछा, 'जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो क्या आप सच में पढ़ाई करते हैं या रील देखते हैं?' मोदी ने कहा कि 'आज हम डिजिटल गैजेट के माध्यम से बड़ी आसानी से और व्यापक रूप से चीजों को प्राप्त कर सकते हैं। हमें इसे एक अवसर मानना चाहिए, न कि समस्या। हमें कोशिश करनी चाहिए कि ऑनलाइन पढ़ाई को एक रिवॉर्ड के रूप में अपने टाइमटेबल में रख सकते हैं।' 
आपको बता दें कि एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए पीएम ने कही, 'दोष ऑनलाइन या ऑफलाइन का नहीं है। क्लास में भी कई बार आपका शरीर क्लास में होगा, आपकी आंखें टीचर की तरफ होंगी लेकिन कान में एक भी बात नहीं जाती होगी क्योंकि आपका दिमाग कहीं और होगा।' पीएम ने आगे कहा, 'मन कहीं और होगा तो सुनना ही बंद हो जाता है। जो चीजें ऑफलाइन होती हैं, वही ऑनलाइन भी होती हैं। इसका मतलब है कि माध्यम समस्या नहीं है, मन समस्या है। माध्यम ऑनलाइन हो या ऑफलाइन, अगर मन पूरा उसमें डूबा हुआ है, तो आपके लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन का कोई फर्क नहीं पड़ेगा।'
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू अनोखे कार्यक्रम में वो स्कूल और कॉलेज के छात्रों से चर्चा करते है। इसका पहला संस्करण 6 फरवरी, 2018 को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। हर साल मोदी 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों से बातचीत करते हैं जिसमें वो उन्हें परीक्षा के तनाव को दूर करने के तरीके बताते हैं और परीक्षा को लेकर प्रोत्साहित करते हैं।