जियोमैग्नेटिक तूफान में एलन मस्क के 40 सेटेलाइट तबाह हो गए, देखें अवकाश की अद्भुत तस्वीर

जियोमैग्नेटिक तूफान में एलन मस्क के 40 सेटेलाइट तबाह हो गए, देखें अवकाश की अद्भुत तस्वीर

धरती से 130 माइल की दूरी पर अवकाश में 4 फरवरी के दिन आए जियोमैग्नेटिक तूफान में एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स द्वारा लांच किए गए 49 हाई स्पीड इंटरनेट सेटेलाइट में से 40 सैटेलाइट तबाह हो गए हैं।
उल्लेखनीय है कि यह सैटेलाइट इस हादसे के 1 दिन पहले ही अवकाश में लांच किए गए थे। हावर्ड स्मिथसोनियन एस्ट्रोफिजिसिस्ट जॉनाथन मैकडॉवेल ने बुधवार को मीडिया को बताया है कि जियो मैग्नेटिक तूफान के कारण एक साथ इतनी बड़ी संख्या में सेटेलाइट तबाह होने की यह दुनिया की पहली घटना है। एलन मस्क की कंपनी ने भी एक बयान जारी करके कहा है कि इन सेटेलाइट के कारण फिलहाल कोई खतरा नहीं है क्योंकि यह सेटेलाइट किसी भी प्रकार की धातु से नहीं बने थे। इसी कारण यदि यह पृथ्वी की कक्षा में दाखिल होते भी हैं तो स्वयं जलकर भस्म हो जाएंगे। इन सभी सेटेलाइट को 3 फरवरी के दिन लांच किया गया था। 4 फरवरी को उनमें से 40 सैटेलाइट तूफान की भेंट चढ़ गए। ज्ञातव्य है कि जब जियोमैग्नेटिक तूफान आया तब कंपनी की टेक्निकल टीम ने इन सैटेलाइट को सेफर मोड में लाने का प्रयास किया था लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली।
Tags: Feature