जब बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से नीचे गिरने लगी बिल्ली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो

जब बिल्डिंग की 10वीं मंजिल से नीचे गिरने लगी बिल्ली, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल दहला देने वाला वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। सभी वीडियो में कई वीडियो काफी रोचक होते है तो कई वीडियो को देखकर हमारे पैरों तले से जमीन खिसक जाती है। ऐसा ही एक वीडियो पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है की किस तरह एक बिल्ली बिल्डिंग के 10वें माले से नीचे गिर जाती है। हालांकि बिल्ली को बचाने के लिए कुछ लोग कपड़ा लेकर खड़े है और वह बिल्ली को बचा भी लेते है। 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की बिल्डिंग के 10वीं मंजिल पर किसी तरह एक बिल्ली फंसी हुई है और ऊपर चढ़ने का प्रयास कर रही है। हालांकि वह ऊपर चढ़ नहीं पा रही। इसी दौरान कुछ लोग नीचे खड़े होकर बड़े से कपड़े में उसके गिरने का इंतजार कर रहे है। ताकि गिर जाने पर उसे बचाया जा सके। इस दौरान बालकनी में खड़े कुछ लोग भी लकड़ी की मदद से उसे अपनी और खींच कर पकड़ने का प्रयास करते है। इसी बीच बिल्ली नीचे गिर जाती है और नीचे खड़े व्यक्ति बड़ी आसानी से उसे बचा लेते है। 
सोशल मीडिया पर बिल्ली को बचाने वाले लोगों की काफी प्रशंसा कर रहे है। वीडियो को सोशल साइट्स पर काफी शेयर भी किया जा रहा है। वीडियो को देखने के बाद कई लोगों ने कमेंट किया की आज भी इंसान में इंसानियत कहीं न कहीं जिंदा ही है।
Tags: Feature