रातों-रात मालामाल बनें माँ-बेटे, लॉटरी की टिकट में मिले दोनों को 30-30 लाख रुपए

रातों-रात मालामाल बनें माँ-बेटे, लॉटरी की टिकट में मिले दोनों को 30-30 लाख रुपए

कई लोगों को लोटरी की टिकट खरीदने का काफी शौख होता है। लॉटरी की टिकट के कारण कई बार लोगों की जिंदगी बदल जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ ब्रिटेन के इस माता और पुत्र के साथ, जब उन्हें मालूम पड़ा की उन दोनों की लॉटरी की टिकट का नंबर खुल गया है और उन दोनों को 30-30 लाख का इनाम मिला है। सबसे हैरानी की बात तो यह है कि उन दोनों ने कभी भी लॉटरी की टिकट नहीं खरीदी थी। पुत्र के कहने पर पहली बार माता ने लॉटरी की टिकट खरीदी थी और पहली ही बार में उन्हें बड़ा इनाम मिला था। 
'मिरर यूके' की एक रिपोर्ट के अनुसार, 60 वर्षीय केथलीन ने अपने 35 वर्षीय पुत्र पोल के आग्रह पर लॉटरी की टिकट खरीदी थी। जब लकी ड्रॉ निकला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा था। इस बारे में बात करते हुये लॉटरी कंपनी के एम्बेसेडर मेट जॉन्सन केथलीन के घर गए और उसे चेक दिया। मेट ने बताया की इनाम देने का यह समय काफी रोमांचक होता है। कैथलीन के घर जाकर वह उसके और उसके  पुत्र के साथ चाय पीते-पीते उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताया। मेट ने बताया कि उनकी लॉटरी में मिलने वाले सारे इनामों में से 33 प्रतिशत चेरीटी में जाता है।
Tags: Feature