मतलब कुछ भी; फलों वाली सुरती चाय के बाद अब आइसक्रीम वाला जापानी सूप वायरल हो रहा!

मतलब कुछ भी; फलों वाली सुरती चाय के बाद अब आइसक्रीम वाला जापानी सूप वायरल हो रहा!

इंटरनेट पर अजीबोगरीब तरह के फूड आइटम्स बना कर वीडियो शेयर करने का ट्रेंड

इंटरनेट पर आए दिन कई तरह के वीडियो वायरल होते रहते है। पिछले काफी समय से इंटरनेट पर लोग विभिन्न तरह के फूड आइटम्स बनाकर उसके वीडियो शेयर किए जा रहे है। कुछ दिनों पहले सूरत के एक चाय विक्रेता के फलों वाली चाय का वीडियो वायरल होने के बाद अब एक जापानीज रैस्टौरेंट की एक फूड आइटम काफी वायरल हो रही है। जिसमें रामेन सूप के साथ आइसक्रीम मिक्स कर दी गई है।
पिछले काफी समय से इंटरनेट पर मानो इस तरह का ट्रेंड बन गया है कि लोग अजीबोगरीब तरह के कोंबिनेशन बना रहे है। रामेन के साथ आइसक्रीम का यह कोंबिनेशन भी इसी लाइन में एक नया नाम है। इसके पहले भी इंटरनेट पर आइसक्रीम के साथ छोले भटूरे, आइसक्रीम वडापाँव, चॉकलेट पानीपूरी, कीवी पिज्जा तथा फ्रूट चाय के वीडियो भी काफी वायरल हो रहे है।
रामेन आइसक्रीम के साथ आइसक्रीम के कोंबिनेशन का यह वीडियो अब तक 3.3 मिलियन लोगों ने देख लिया है। हर कोई वीडियो को देखने के बाद अपनी तरह से अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे है। जिसमें एक यूजर ने लिखा कि यह सच में एक भयानक सपने जैसा है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, धन्यवाद पर उसे यह नहीं चाहिए? अगली चीज क्या होगी? सूप के अंदर एक बर्थ डे केक या पेनकेक या फिर अब डोनट्स होंगे। वहीं कई लोगों ने इस बिलकुल सामान्य बताया। उनके अनुसार वैसे भी कई लोग रामेन सूप में शक्कर या चीज डालते ही है, तो यह कोई बड़ी बात नहीं है।
हालांकि फिलहाल इस नई आइटम के चलते इंटरनेट पर काफी धमाल मचा हुआ है। कई लोगों को यह काफी पसंद आ रहा है तो कई लोगों को यह इस बेकार के ट्रेंड में एक और नाम होगा।  बता दें की इसके पहले कुछ ही दिनों पहले सूरत की फलोंवाली चाय भी काफी वायरल हो रही थी। जिसके बाद चाय लवर्स ने काफी तीखी प्रतिक्रिया दी थी।

Related Posts