Zomato की 10 मिनट डिलिवरी स्कीम पर सोशल मीडिया पर हो रही मीम्स की बारिश

Zomato की 10 मिनट डिलिवरी स्कीम पर सोशल मीडिया पर हो रही मीम्स की बारिश

Zomato के संस्थापक दिपिंदर गोयल द्वारा कुछ ही दिनों पहले जोमैटो इंस्टंट की घोषणा की। जिसके तहत अब सोशल मीडिया पर मीम्स की बारिश शुरू हो चुकी है। मात्र 10 मिनट में फूड डिलीवर करने की इस स्कीम की घोषणा होने के बाद ही इंटरनेट पीआर मीम्स का सैलाब आ गया और लोग उनके इस निर्णय पर अचरज जताने लगे। 
हालांकि इसके लिए कुछ नियम भी स्थापित किए गए। जिसके अनुसार इस स्कीम के तहत यदि कोई फूड डिलिवरी पार्टनर 10 मिनट में फूड डिलीवर नहीं कर पाता तो उसे दंडित नहीं किया जाएगा, हालांकि उसी तरह त्वरित डिलिवरी के लिए कोई इनसेंटीव भी नहीं दिया जाएगा। 

जोमैटो के संस्थापक द्वारा कहा गया कि वह इसके लिए डिलिवरी पार्टनर पर कोई भी दबाव नहीं डाल रहे है। हालांकि आम जनता अभी भी इस मामले को लेकर काफी परेशान है कि बिना डिलिवरी पार्टनर पर दबाव डाले यह सिस्टम कैसे काम करेगा।
भारत की जनसंख्या और विभिन्न इलाकों का ट्राफिक देखते हुये यह संभव कैसे होगा उस बारे में सोशल मीडिया पर कई मीम्स बन रहे है। उन में से कुछ हम आपके साथ साझा कर रहे है।
Tags: Business