आरबीआई ने सैलरी, पेंशन और EMI को लेकर बड़े बदलाव, अब रविवार को भी मिल सकेगी सैलरी

आरबीआई ने सैलरी, पेंशन और EMI को लेकर बड़े बदलाव, अब रविवार को भी मिल सकेगी सैलरी

आरबीआई गवर्नर द्वारा पहले ही किया गया था ऐलान

भारतीय रिजर्व बैंक ने सैलरी, पेंशन और EMI पेमेंट को लेकर कई बड़े बदलाव किए है। इसके मुताबिक अब सैलरी, पेंशन और अन्य जरूरी व्यवहार के लिए कर्मचारियों को वर्किंग डेज का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। RBI द्वारा नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (NACH) के नियमों में किए गए बदलावों के अनुसार अब कर्मचारियों को तनख़्वाह या पेंशन के लिए शनिवार और रविवार के झमेले में नहीं पड़ना होगा। 
1 अगस्त 2021 से लागू हो रहे नए नियमों के तहत अब NACH की सुविधाएं सप्ताह के सभी दिन मिल सकेगी। बता दे की इसके पहले महीने की पहली तारीख को शनिवार या रविवार होने पर कर्मचारियों को सैलरी क्रेडिट होने के लिए सोमवार का इंतजार करना पड़ता था। पर अब से ऐसा नहीं होगा। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांता दास ने पिछले महीने जून की क्रेडिट पॉलिसी रिव्यू के दौरान यह ऐलान किया था। 
NACH एक बल्क पेमेंट सिस्टम है, जो की एनपीसीआई द्वारा संचालित है। जो कि कई तरह की सुविधाएं प्रदान करता है। हालांकि अब तक यह मात्र वीक डेज पर भी काम करता था। पर नए नियमों के कारण अब आपको शनिवार या रविवार की भी समस्या नहीं रहेगी। 
Tags: Business