मालेगांव के पॉवरलुमो की खड़खड़ाहट 29 जून से 5 जुलाई के दौरान पुनः देगी सुनाई, अगली रणनीति की सूचना जल्दी

मालेगांव के पॉवरलुमो की खड़खड़ाहट 29 जून से 5 जुलाई के दौरान पुनः देगी सुनाई,  अगली रणनीति की सूचना जल्दी

अगली बैठक की घोषणा सोशल मीडिया के माध्यम से की जाएगी

कमजोर ग्राहकी व कारोबारी मंदी से परेशान ग्रे पॉवरलूम उत्पादक संगठनों ने तकरीबन सप्ताह भर लूम्स बन्द रखने के पश्चात अब 30 जून से 5 अगस्त के लिए कारखाने प्रारम्भ करने का फैसला लिया हैं।  मालेगांव के ग्रे क्लॉथ एजेंट श्री उमेश शाह के अनुसार मालेगांव शहर के ऑल मालेगांव पॉवरलूम एसोसियेशन से जुड़े नेताओं व स्वयंसेवक एक साथ आए और सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि सभी बुनकर और निर्माता कल बुधवार 30 जून से आगामी सोमवार 5 जुलाई तक अपने पॉवरलूम कारखाने पुनः प्रारम्भ कर सकते हैं। आगे की कार्रवाई क्या होगी ? यह सभी लोगों की राय और संगठनों की सलाह से तय किया जाएगा। अगली बैठक की घोषणा सोशल मीडिया के जरिए की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि मालेगांव के रोटो, पापलीन, केम्ब्रिक, पी सी उत्पादक विभिन्न पॉवरलूम बुनकरों ने गत 22 जून 2021 से अनिश्चित काल के लिए अपने कारखाने बन्द कर दिए थे। गत रोज 28 जून को इस सम्बंध में आल मालेगांव बुनकर एसोसियेशन की बैठक मालेगांव के हुसैन जवान कम्पाउंड मे हुई थी व वहां सर्वसम्मति से अनिश्चित काल के लिए बन्द रखने का निर्णय लिया गया था। तब यह तय किया गया था कि 2 दिन पश्चात अगली रणनीति पर फैसला किया जाएगा, लेकिन बुनकर एसोसियेशनो ने दो दिन की बजाय सिर्फ एक ही दिन में यानी 29 जून दोपहर में यह फैसला लिया कि 29 जून से 5 जुलाई तक के लिए पॉवरलूम कारखाने पुनः प्रारम्भ किए जाएं व आगे क्या रणनीति होगी इस सम्बंध में आपस में चर्चा कर फैसला लिया जाएगा व इसकी सूचना सोश्यल मीडिया के माध्यम से प्रेषित की जाएगी।
Tags: Business