कोरोना के इलाज के लिए कॅशलेश मेडीक्लेम वाले मरीजों को नहीं कर सकती अस्पताल मना, जाने यह महत्वपूर्ण बात

कोरोना के इलाज के लिए कॅशलेश मेडीक्लेम वाले मरीजों को नहीं कर सकती अस्पताल मना, जाने यह महत्वपूर्ण बात

कामचलाऊ तौर पर मात्र कोरोना के लिए खड़े किए गए अस्पतालों में भी लागू होगा नियम

देश में कोरोना के केस लगातार तेज गति से बढ़ते जा रहे है। मरीजों को अस्पताल में बेड नही मिल रहे है, ऐसे में कई अस्पताल द्वारा मरीजों को कॅशलेस मेडीक्लेम की सुविधा का लाभ देने से मना किया जा रहा है। जिसके चलते खुद वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण को इस बारे में ट्वीट करना पड़ा था। 
वित्तमंत्री के ट्वीट के बाद खुद इरडा के संचालकों ने ऐसे अस्पतालों को चेतावनी दी है कि यदि वह कोरोना के मरीजों को कॅशलेस पॉलिसी वाले मरीजों को मेडिक्लेम के लाभ से वंचित रखते है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। 
इसके अलावा वित्तमंत्री ने यह भी कहा की खास तौर पर मात्र कोरोना के लिए बनी अस्पतालों को भी मेडीक्लेम की सुविधा देनी पड़ेगी। यदि कोई अस्पताल इस नियम को नहीं मानती है तो मरीज अपनी शिकायत भी इरडा द्वारा जारी की गई वैबसाइट पर कर सकते है।