जानें क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्या है आरबीआई की राय

जानें क्रिप्टोकरेंसी को लेकर क्या है आरबीआई की राय

टाइम्स नेटर्वक इंडिया इकोनोमिक की संगोष्ठी में अपना विचार रखते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने क्रिप्टोकरेंसी को लेकर ये महत्वपूर्ण संकेत दिया

नई दल्लिी, 25 मार्च (आईएएनएस)| रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गर्वनर शक्तिकांत दास ने गुरुवार को कहा कि केंद्रीय बैंक ने क्रिप्टोकरेंसीको लेकर अपनी चिंता से सरकार को अवगत कराया है। टाइम्स नेटर्वक इंडिया इकोनोमिक की संगोष्ठी में अपना विचार रखते हुए गवर्नर ने कहा कि डिजिटिल करेंसी अलग चीज है और बाजार में क्रिप्टोकरेंसी के जरिए व्यापार किया जाना बिल्कुल अलग चीज।
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo : IANS)
केंद्रीय बैंक के गर्वनर के बयान का अभिप्राय यह था कि सरकार क्रिप्टोकरेंसी को लेकर एक विधेयक लाने वाली है और तब सभी क्रिप्टोकरेंसियों पर रोक लग सकती है।
उन्होंने कहा, "आरबीआई और सरकार वित्तीय स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध है। हमने बाजार में क्रिप्टोकरेंसी के लिए व्यापार केए जाने को लेकर अपनी चिंता से सरकार को अवगत कराया है। सरकार ने इस मसले की जांच का आदेश दिया और इस बाबत जल्द ही फैसला लिया जाएगा।"

Tags: