ये बंदा भी गजब है; बीच दौड़ कैमरामैन धावकों के बीच घूस गया!

ये बंदा भी गजब है; बीच दौड़ कैमरामैन धावकों के बीच घूस गया!

अमेरिका के यूजीन में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में घटी ये घटना

खेल के मैदानों से हम खेल की झलकियों और जीवंत प्रसारण का आनंद सिर्फ इसलिए उठा पाते है क्योंकि कैमरा मैन की टीम लगातार इस पर काम करती है। हालांकि कभी कभी ये कैमरामैन कुछ अतरंगी कर जाते है। जैसा कि अमेरिका के यूजीन में चल रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में इस कैमरामैन ने किया। इस चैंपियनशिप में कुछ कमाल प्रदर्शन अभी तक देखने को मिले हैं। अलग-अलग इवेंट में विश्व के सबसे बेहतरीन एथलीट्स अपना जलवा दिखा रहे हैं। इसी बीच एक इवेंट में कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी का ध्यान खींचा और सबको हैरान कर दिया। इस चौंकाने वाली घटना का मुख्य किरदार था एक टीवी कैमरामैन, जो अपनी एक गलती के कारण चर्चा का कारण बन गया।
आपको बता दें कि भारतीय समयानुसार 19 जुलाई की सुबह हेवर्ड्स फील्ड मैदान के रेसिंग ट्रैक में 3000 मीटर स्टीपलचेज का फाइनल रेस में गोल्ड मेडल अपने नाम करने के लिए 15 खिलाड़ी ट्रैक पर थे। जैसे ही रेस खत्म होने वाले थी, तभी ट्रैक पर बने फिनिशिंग लाइन के करीब एथलीट्स के पहुंचने से पहले ही रेस की कवरेज कर रहा कैमरामैन ट्रैक पर कूद पड़ा। रेस के खत्म होने वाले पल को सबसे शानदार अंदाज में अपने कैमरा में कैद करने की उम्मीद में कैमरामैन ये ही भूल गया कि वह एथलीट्स के रास्ते में आ गया है। खैर एथलीट्स इसको लेकर सतर्क थे और उन्होंने तुरंत कैमरामैन के साइड से निकलकर अपनी रेस खत्म करने में सफल रहे।
भारत के भी एथलीट्स यहां हैं, लेकिन अभी तक कोई सफलता भारत को हाथ नहीं लगी है। फिर भी उम्मीदें बरकरार हैं। भारतीय उम्मीदों का भार लंबी दूरी से रेसर अविनाश साबले पर भी था, जो 3000 मीटर स्टीपलचेज में दावेदारी पेश कर रहे थे। अब अविनाश को तो सफलता नहीं मिली।