वर्ल्ड चैम्पियन को हराने के बाद प्रज्ञानानंद के मुरीद हुये पीएम मोदी, जानें क्या कहा

वर्ल्ड चैम्पियन को हराने के बाद प्रज्ञानानंद के मुरीद हुये पीएम मोदी, जानें क्या कहा

बुधवार को वर्ल्ड चैम्पियन मैग्नस कार्लसन पर जीत हासिल करने वाले प्रज्ञानानंद कि हर तरफ तारीफ हो रही है। मात्र 16 साल की उम्र में एक ऑनलाइन पिड शतरंज प्रतियोगिता, एयरथिंग्स मास्टर्स के आठवें दौर में कार्लसन को हरा दिया था। प्रज्ञानानंद की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए अपनी खुशी जाहीर की। 
अपने ट्वीट में मोदी ने लिखा कि हम सभी प्रज्ञानानंद कि सफलता पर काफी खुश है। वर्ल्ड चैम्पियन मैग्नस कार्लसन को हराने की उनकी उपलब्धि पर पूरे देश को काफी गर्व है। बता दें कि मेल्टवॉटर चैम्पियंस टूर के पहले कार्लसन ने लगातार तीन जीत हासिल कि थी। हालांकि प्रज्ञानानंद के खिलाफ वह उचित खेल नहीं दिखा पाये और हार गए। बता दें कि किसी भी तरह के शतरंग के खेल में यह प्रज्ञानानंद कि पहली जीत थी।
Tags: Sports

Related Posts