Big Day ????
— C A Bhavani Devi (@IamBhavaniDevi) July 26, 2021
It was Excitement & Emotional.
I won the First Match 15/3 against Nadia Azizi and become the First INDIAN Fencing Player to win a Match at Olympic but 2nd Match I lost 7/15 against world top 3 player Manon Brunet. I did my level best but couldn't win.
I am sorry ???? ???????? pic.twitter.com/TNTtw7oLgO
हार के बाद भवानी ने सभी से मांगी माफी, जानें पीएम ने क्या कहा
By Loktej
On
ओलंपिक के इतिहास में पहली बार तलवारबाजी में भारत की तरफ से क्वाइलिफ़ाई करने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थी भवानी
दुनिया भर के देशों की निगाहे फिलहाल जापान में चल रहे टोक्यो ओलंपिक पर टिकी हुई है। हर कोई बस यही उम्मीद कर रहा है कि उसके देश का हर खिलाड़ी कोई न कोई पदक जरूर जीते। ऐसे में खिलाड़ियों का भी पूरा प्रयास रहता है कि वह अपने समर्थकों के सपने को हर मुमकिन प्रयास कर के पूर्ण करे। पर जब खिलाड़ी उसे पूरा नहीं कर पाते तो उनके समर्थकों से अधिक उन्हें दु:ख होता है। कुछ ऐसा ही हुआ जब तलवारबाजी के मुक़ाबले में भारत की तरफ से पहली बार क्वाइलिफ़ाई करने वाली खिलाड़ी सी ए भवानी अपने दूसरे राउंड के मुक़ाबले में हारकर ओलंपिक से बाहर हो गई।
ओलंपिक में मेडल जीतने का सपना टूटते ही भवानी ने ट्विटर के जरिये अपने सभी फैंस से माफी मांगी थी और अगले साल इससे भी अच्छा प्रदर्शन करने का वादा किया था। भवानी के इस ट्वीट का जवाब देते हुये पीएम नरेंद्र मोदी ने उनकी होसला अफजाई करते हुये कहा कि उन्हों ने अपना पूर्ण दिया और यही काफी है। हा और जीत तो ज़िंदगी में चलता ही रहता है। भारत में सभी को उनके प्रयासों पर गर्व है और वह सभी के लिए एक प्रेरणा बनकर सामने आई है।
You gave your best and that is all that counts.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2021
Wins and losses are a part of life.
India is very proud of your contributions. You are an inspiration for our citizens. https://t.co/iGta4a3sbz
बता दे कि भवानी तलवारबाजी में क्वाइलिफ़ाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनी थी और अपने पहले ही मैच में उन्होंने ट्यूनीशिया की नादिया को 15-3 से हराया था, हालांकि दूसरे दौर में ब्रुनेट के सामने 7-15 से हारने के कारण उनका ओलंपिक में पदक जितने का सपना टूट गया था।
Tags: Sports