
शाहरुख खान ने बदली अपने घर की नेम प्लेट, कीमत जानकर हैरान रह जाएँगे आप
By Loktej
On
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले तीन दशकों से मुंबई और बॉलीवुड में अपना राज जमाया हुआ है। शाहरुख खान कुछ ही दिनों पहले रणबीर और आलिया की पार्टी में दिखाई दिये थे। इसके बाद फिर एक बार वह बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में भी दिखाई दिये थे। हालांकि एक बार फिर किंग खान चर्चा में आए है। हालांकि इस बार उनके चर्चा में आने का कारण है उनके घर की बदली हुई नेम प्लेट।
कुछ ही समय पहले शाहरुख खान ने अपने घर की नेम प्लेट बदलवाई है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर हो रही है। ऐसी भी अफवाएन सामने आ रही है उनकी यह नई नेम प्लेट शाहरुख की पत्नी गौरी खान ने ही डिजाइन की है। क्योंकि वह खुद भी इंटीरियर डिजाइनर है।
वहीं दूसरी और कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का यह भी कहना है कि यह नेम प्लेट 25 से 30 लाख रुपये की है। हालांकि नेम प्लेट की असल कीमत के बारे में अभी भी चर्चा चल रही है। बात करे तो शाहरुख के वर्कफ्रंट की तो शाहरुख ने फिलहाल ही पठान फिल्म की शूटिंग पूर्ण की है और अब वह राजकुमार हिरानी की फिल्म डंकी की शूटिंग शुरू करने वाले है।