'द बिग पिक्चर शो' में नजर आएंगे सैफ अली खान, रानी मुखर्जी

'द बिग पिक्चर शो' में नजर आएंगे सैफ अली खान, रानी मुखर्जी

मुंबई, (आईएएनएस)| रणवीर सिंह द्वारा होस्ट किए जाने वाले क्विज शो 'द बिग पिक्चर शो' में बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और रानी मुखर्जी नजर आएंगे। वे अपनी फिल्म 'बंटी और बबली 2' का प्रमोशन करने शो में पहुंचने वाले हैं। शो के दौरान दोनों मेहमानों से सवाल पूछते हुए, रणवीर खुलासा करेंगे कि उनका सैफ के साथ 'ओले ओले' पर डांस करने का सपना है। ऐसे में इस गाने पर सैफ रणवीर के साथ थिरकते नजर आएंगे।
डांस के बाद रणवीर ने साझा किया कि मैंने बच्चन जी के साथ 'जुम्मा चुम्मा', अनिल कपूर जी के साथ 'धीना दिन धा', गोविंदा जी के साथ 'मैं तो रास्ते से जा रहा था', और आज 'ओले ओले' पर सैफ के सथ डांस कर लिया है। मेरा सपना सच हो गया है।
सैफ अली खान ने इस गाने की शूटिंग को याद करते हुए कहा कि मैं इतना खराब डांसर था। स्वर्गीय सरोज खान जी ने मुझे इस गाने पर इतना अभ्यास कराया है, मेरे सपने में भी डांस आने लगा था। 'द बिग पिक्चर शो' कलर्स पर प्रसारित होता है।
Tags: Bollywood