View this post on Instagram
सनी लियोन ने शेयर किया 'हिडन' बर्थडे वीडियो
            By  Loktej             
On  
                                                 सर पर गुब्बारों के ताज के साथ मनाया था जन्मदिन
मुंबई,  (आईएएनएस)| अभिनेत्री सनी लियोन ने रविवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जन्मदिन का एक मजेदार वीडियो डाला। अभिनेत्री ने 13 मई को अपना जन्मदिन मनाया और लगभग एक महीने बाद वीडियो साझा किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कैप्शन में इसे 'द हिडन बर्थडे वीडियो' कहा।
  वीडियो में वह अपने सिर पर गुब्बारों के साथ बैठी नजर आ रही हैं और वह उस हैप्पी जोन का आनंद ले रही हैं जिसमें वह खुद हैं। सनी इन दिनों अपनी अपकमिंग साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'शेरो' की शूटिंग कर रही हैं। यह फिल्म श्रीजीत विजयन द्वारा निर्देशित है और तमिल, हिंदी, तेलुगु और मलयालम में रिलीज होगी।
  Tags:  Bollywood
