सूरत : वाटर प्यूरीफाइंग इंडस्ट्री में गुणवत्ता, सर्विस महत्वपूर्ण; अल्कलाइन की मांग बढ़ी

सूरत : वाटर प्यूरीफाइंग इंडस्ट्री में गुणवत्ता, सर्विस महत्वपूर्ण; अल्कलाइन की मांग बढ़ी

वाटर प्यूरीफाइंग इंडस्ट्री में अल्कलाइन वाटर का बड़ा महत्व है

वाटर प्यूरीफाइंग इंडस्ट्री से जुड़े एवं एसएम वाटर प्यूरीफायर नामक फर्म के नाम से 86, मां आनंदी टाउन में कार्यरत संतोष तिवारी बताते हैं कि जिस 
तरह प्रत्येक व्यवसाय में शुरुआत के समय में दिक्कतें होती हैं, वैसे ही हमें भी शुरुआत में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन धीरे-धीरे 
जैसे-जैसे नालेज बढ़ता गया, वैसे-वैसे काम आसान होता गया। उन्होंने पिछले 15 वर्षों से इस व्यवसाय से जुड़े अपने अनुभव को बताते हुए कहा कि वाटर 
प्यूरीफाइंग इंडस्ट्री में अल्कलाइन वाटर का बड़ा महत्व है। 

अल्कलाइन पानी में पावर हाइड्रोजन (पीएच) को मेन्टेन करता है

संतोष तिवारी बताते हैं कि हाल में आरओ प्लस, यूवी प्लस एवं अल्कलाइन वाटर फिल्टर की मांग है। अल्कलाइन पानी में पावर हाइड्रोजन (पीएच) को मेन्टेन करता है। पानी में पीएच होना जरुरी है। पानी का पीएच 7.7 से 8.5 तक योग्य होता है। किसी भी आर.ओ सिस्टम में अल्कलाइन अलग से भी लगवा सकते हैं। अल्कलाइन वाटर पीने से जहां हड्डियां मजबूत होती हैं, वहीं एसीडिटी भी नहीं होती। ऐसा माना जाता है कि यह हाईबीपी और कोलेस्ट्राल कम करने में भी मददगार होता है। इससे शरीर में हाइड्रेशन बढ़ता है और अल्कलाइन वाटर एजिंग कम करता है। इस पानी से डाइजेशन इंप्रुव होता है। 

 बदलते परिवेश में अपने उद्योग-व्यापार में भी समय-समय पर बदलाव करते रहना चाहिए


संतोष तिवारी बताते हैं कि आज के बदलते परिवेश में अपने उद्योग-व्यापार में भी समय-समय पर बदलाव करते रहना चाहिए। साथ ही मार्केट में क्या 
चल रहा है उस पर सतत नजर बनाये रखना चाहिए। किसी भी फील्ड में टिके रहने हेतु सतत प्रयास करते रहना चाहिए। प्रत्येक उद्यमी को ग्राहकों की 
समस्याओं का समाधान हमेशा करने का प्रयास करना चाहिए। कोई भी ग्राहक फोन करे तो उसका रिप्लाई दो और यदि सर्विस देना है वहां निश्चत समय 
पर आपका आदमी पहुंच कर तुरंत सर्विस दे, यह जरूरी है। ताकि ग्राहकों को किसी प्रकार की समस्याएं सर्जित न हो। यदि आपके सर्विस से ग्राहक संतुष्ट 
है तो निश्चित रूप से आपका उद्योग या आप जिस व्यापार से जुड़े हैं वह फलीभूत होगा।
Tags: 0