सूरत : सीए फाऊन्डेशन के परिणाम में छाए सूरत के छात्र

सूरत : सीए फाऊन्डेशन के परिणाम में छाए सूरत के छात्र

कई छात्र कक्षा 12 सायन्स में उत्तीर्ण होने के बाद सीए फाउन्डेशन की परीक्षा भी पहले प्रयास में अच्छे अंकों के साथ पास करने में सफल रहे

बोर्ड में रेन्कर्स नही होने के बावजुद छात्रों ने कडी महेनत से अच्छे अंक प्राप्त किएः सीए रवि छावछरीया
सीए फाउंडेशन का रिजल्ट आज घोषित हो गया है। आम तौर पर छात्र 12वीं पास करने के 1 साल बाद सीए फाउंडेशन की परीक्षा देते हैं। मगर सूरत से इस बार कई छात्रों  ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट आने के 20 दिन बाद सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास कर ली है। कई छात्र कक्षा 12 सायन्स में उत्तीर्ण होने के बाद सीए फाउन्डेशन की परीक्षा भी पहले प्रयास में अच्छे अंकों के साथ पास करने में सफल रहे। 
सूरत में सीए मार्गदर्शक एवं कोचिंग संचालक रवि छावछरीया ने जून 2022 में हुई सीए फाउन्डेशन परीक्षा का आज घोषित परिणाम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले परिणाम से आज का परिणाम कम आया है। राष्ट्रीय स्तर पर सीए फाउन्डेशन की पिछली परीक्षा का परिणाम 30 प्रतिशत था जो आज 25 प्रतिशत घोषित हुआ है। कम परिणाम के बावजुद सूरत के छात्रों ने बेहतरीन परिणाम प्राप्त किया है। स्मीत परमार ने 400 में से 345 अंक प्राप्त किए है और एकाउन्ट में 95, मेथ्स में 93 तथा इको में 90 अंक प्राप्त किए है। स्मीत ने एक साल सायन्स में पढाई करने के बाद दुबारा कोमर्स में प्रवेश लिया और कक्षा 11 तथा 12 के साथ ही सीए फाउन्डेशन की तैयारी मे लग गया था। सीए फाउन्डेसन में ऑल इन्डिया रेन्कर्स की घोषणा नही होती है मगर स्मीत का जो परिणाम आया है वह बहुत अच्छा है। रवि छावछरिया ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि स्मीत पढाई में टोपर्स ने ही था उसके कक्षा 10 और 12 वी में 80 प्रतिशत के आसपास परिणाम आया था। मगर सीए फाउन्डेशन में लगातार ध्यान देकेर पढाई की थी जिसका आज परिणाम सामने आया है। इसके अलावा छावछरीया इंस्टीट्युट से मनन वोरा ने 321, दिया चौधरी ने 313, मेघा शाह ने 303, हेत मेहता ने 298, प्रीत शाह ने 296, मेघा तोदी ने 296, तिषा गोरीसारीया ने 296, रिनी गांधी ने 292, दर्षित शाह ने 292, हर्षिता भाऊवाला ने 289, जिनय बाम्बोली ने 287, अरीनन अग्रवाल ने 286, श्रेयांस जैन ने 281, नैना अग्रवाल ने 278, श्रेयांस शुक्ला ने 275, जेनी कटारीया ने 275, खुशी मुंद्रा ने 275, हुसनैन कागझी ने 273, इशा मोदी ने 273 और क्रिष मेहता ने 271 अंक प्राप्त कर सीए फाउन्डेशन परीक्षा क्रेक करने के साथ सीए इंटरमिडियट के लिए तैयार हुए है। 
Tags: