
सूरत : क्राइम ब्रांच की टीम ने शहर में चरस सप्लाय करनेवाले आरोपी को पकड़कर की कानूनी कार्रवाई
By Loktej
On
हिमाचल प्रदेश से सूरत और नवसारी को चरस की सप्लाई करने वाला और तीन वारदातों में फरार आरोपी पकड़ा गया
2.34 लाख का चरस हिमाचल प्रदेश से मंगाया था
शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में सूरत पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है। फिर सूरत व नवसारी को चरस का जत्था भेजने वाले आपूर्तिकर्ता को पुलिस ने गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है।
पिछले 26 अप्रैल को डुमस लग्जरी ट्रेड हब से उत्सव रमेशभाई संघानी, शांताबेन उर्फ शीतल रमेशभाई कालूभाई संघानी को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस ने इनके पास से 235 ग्राम 620 एमएल चरस जब्त की थी साथ ही नवसारी स्थित उनके आवास की जांच के दौरान वहां से 2.34 लाख की चरस भी मिली, इसलिए रमेशभाई कालूभाई संगानी और दर्शन रमेशभाई संगानी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपियों ने हिमाचल प्रदेश से चरस मंगवाई थी। इस अपराध में सूरत क्राइम ब्रांच की टीम ने चरस की खेप सप्लाई करने वाले नीरव अरुणभाई पटेल को गिरफ्तार कर लिया है। एक सूरत में और दो नवसारी के जलालपुर थाने में अपराध दर्ज हैं। साथ ही आरोपी को दिसंबर 2021 में हिमाचल में चरस के एक जत्थे के साथ पकड़ा गया था और फिलहाल वह जमानत पर बाहर है।
Tags: