सूरत : जबरन किस कर यौन संबंध बनाने की मांग करने वाले मालिक मकान के खिलाफ काम वाली बाई ने पुलिस में शिकायत कर दी!
By Loktej
On
माँ के बदले घर काम करने आई महिला पर आरोपी की नीयत बिगड़ी
अमरोली-कोसाड आवास में घर का काम करने आए दो बच्चों की मां को जबरन पकड़कर चूमने और शारीरिक संबंध बनाने की मांग करने वाले दो बच्चों के पिता के खिलाफ अमरोली पुलिस में शिकायत दर्ज की गयी है।
कोसाद आवास में रहने वाले और केबल लाइन नेटवर्क में काम करने वाले सुरेश कालिदास राठौर (30) ने एक हफ्ते से अपने घर में काम करने वाली महिला के अकेलेपन का फायदा उठाकर दो बच्चों की मां रमीला (25, जिसका नाम बदल दिया गया है) को जबरन अपने आगोश में ले लिया। सुरेश की हरकत से हैरान रमीला ने खुद को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन सुरेश ने जबरन उसके होठों को चूमा और शारीरिक संबंध बनाने की मांग की। लेकिन रमीला सुरेश से खुद को बचाकर अपने घर चली गई और बदनामी के डर से किसी को खबर नहीं की। लेकिन आखिरकार रमीला ने अपने पति को इसकी सूचना दी और बीती रात सुरेश के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी। मामले के शिकायत दर्ज होने पर पुलिस ने दो बच्चों के पिता सुरेश को गिरफ्तार कर लिया है।
गौरतलब है कि रमीला की मां सुरेश के घर पर काम करती थी। लेकिन माँ को कैंसर हो जाने पर मां के बदले रमीला सुरेश के घर का काम करने लगी।
Tags: