
सूरत : 13 वर्षीय भाविका माहेश्वरी ने राष्ट्पति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर संकलन करके पुस्तक बनाई
By Loktej
On
राष्ट्रपति उम्मीदवार मुर्मू को समर्थन की सोनिया गांधी एवं ममता बनर्जी से सूरत की भाविका माहेश्वरी कि अपील
इस ई बुक को स्पीड पोस्ट एवं सोशल मीडिया ट्विटर के द्वारा सोनिया गाँधी एवं ममता बैनर्जी को भेजा गया
सूरत की 13 वर्षीय भाविका माहेश्वरी ने राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू पर संकलन करके पुस्तक बनाई है। इस ई बुक को स्पीड पोस्ट एवं सोशल मीडिया ट्विटर के द्वारा सोनिया गाँधी एवं ममता बैनर्जी को भेजा गया है । भाविका ने उनसे अनुरोध किया कि आप भी उन्हें वोट करके आदिवासी समाज एवं महिलाओ को संदेश दे। विपक्ष की काफी पार्टियों ने अपनी लाइन से हटकर मुर्मू को संदेश दिया है।
झोपड़ी में जन्म लेकर राष्ट्रपति उम्मीदवार बनना विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र की खूबसूरती है । सबका साथ सबका विकास मंत्र का द्रोपदी मुर्मू एक बेस्ट उदाहरण है । गरीबी, संघषों से लड़ते हुए मुर्मू राष्ट्रपति बनती है तो पूरे विश्व मे एक सकारात्मक संदेश जाएगा । आधी आबादी वीमेन एम्पोवेर्मेंट की बात भी साबित होगी। भाविका ने आगे बताया कि राष्ट्पति चुनाव में जीतने के तुरंत बाद ये हिंदी मोटिवेशनल बुक प्रिंट करवा के विमोचन किया जाएगा । साथ ही अन्य तीन भाषाओं इंग्लिश, गुजराती एवं उड़िया में प्रिंट की जाएगी । भाविका माहेश्वरी को अभिनेत्री अमीषा पटेल (गदर फेम ) एवं सांसद भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी द्वारा हाल ही ग्लोबल इंडिया नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड 2022
सम्मान दिया गया ।
सबसे कम 10 वर्ष उम्र के दौरान आध्यात्मिक वक्ता एवं मोटिवेशनल स्पीकर के रूप में भाविका माहेश्वरी ने राम कथा द्वारा 52 लाख रुपये समर्पण निधि इकठ्ठा की
थी। जिसे सूरत कि लाजपोर जेल (सेंट्रल जेल) में जाकर 3150 कैदियों को विचार शुद्धि कथा से लेकर हरियाणा, राजस्थान, उत्तरप्रदेश में कथा मोटिवेशनल कार्यक्रम किये
। 10 हजार से ज्यादा बच्चों को पब्जी एवं मोबाइल एडिक्शन अवेयरनेस कार्यक्रम गिनीज बुक रिकॉर्ड होल्डर Most People in Speech relay में बनी । इसके पहले "आज के बच्चें कल के भविष्य" पुस्तक लिखी जिसे बच्चों ने बहुत पसंद किया है। कोविड आइसोलेशन सेंटर में जाकर कोविड पेशेंट हेतु मोटिवेशनल कथा भी कर चुकी है। भाविका माहेश्वरी
इंटरनेशनल चिल्ड्रन फोरम की फाउंडर भी हैं।
Tags: