
सूरत : सासूमां की दोस्त के बेटे ने विवाहिता को प्रेम जाल में फंसाया, फिर 10 लाख की फिरौती मांगने लगा, जानिए पूरा माजरा
By Loktej
On
विवाहिता ने आरोपी को सोशल मीडिया पर किया ब्लॉक, आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए करने लगा ब्लैकमेल
सूरत के अडाजन में रहने वाली युवती को उसकी सास के मित्र के बेटे ने प्रेम जाल में फंसाकर निजी पलों के वीडियो लेने के बाद महिला द्वारा सोशल मीडिया पर दोस्ती तोड़ने और किसी भी तरह का संबंध न रखने पर महिला का फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देने और 10 लाख रुपये की मांग करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, रांदेर इलाके की रहने वाली युवती पहले टिकटोक नाम के वीडियो क्रिएटिंग एप्लीकेशन पर वीडियो बनाती थी। इसी बीच उसकी पहचान मकाईपूल के पास आये जयअम्बे सोसाइटी में रहने वाले वृशांत उर्फ वासु सुभाष रांडेरिया से हो गई। इसके बाद दोनों में बातचीत होने लगी। इसी बीच कमर दर्द से परेशान महिला जय अम्बे सोसाइटी में एक फिजियोथेरेपिस्ट के पास इलाज के पास जाती जहाँ दोनों की मुलाकात हुई। बाद में दोनों ने बात करना और फोटो वीडियो का आदान-प्रदान करना शुरू कर दिया।
इसके बाद जब लड़की की हाल ही में शादी हुई तो शादी के बाद लड़की को यह रिश्ता रखना ठीक नहीं लगा और उसने वृशांत उर्फ वासु से रिश्ता तोड़ लिया। और इसे सोशल मीडिया पर ब्लॉक भी कर दिया। ये लड़का लड़की के ससुराल पक्ष का भी जान-पहचान वाला था। लड़की द्वारा सोशल मीडिया पर ब्लाक करने और संबंध तोड़ देने से वासु परेशान हो गया और लड़की को अनब्लॉक करने के लिए हैरान करने लगा। इतना ही नहीं वासु ने लड़की को ऐसा न करने पर उसके पति को सब बताने की बात कहते हुए ब्लैकमेल किया।
इसके बाद वासु आये दिन महिला को परेशान करने लगा। एक दिन जब महिला बाजार में थी तब अचानक वासु गाड़ी से वहां पहुंचा और उससे दस लाख मांगे। उसने धमकी भी दी कि अगर वो ऐसा नहीं करती तो वो उसके वीडियो और फोटो वायरल कर उसे बदनाम कर देगा। अंत में परेशान होकर महिला ने पुलिस का सहारा लिया।
Tags: