
सूरत : 6 साल से फरार कुख्यात आरोपी बिहार से गिरफ्तार
By Loktej
On
सूरत पुलिस ने ऑपरेशन घोस्ट के तहत हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती,फिरौती के आरोप में फरार आरोपीओं को पकडने का अभियान शुरू किया
पुलिस ने गांव में फलों की लॉरियों को घुमाकर जानकारी जुटाई
सूरत पुलिस ने ऑपरेशन घोस्ट के तहत हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, डकैती, फिरौती के आरोप में गिरफ्तार कुख्यात आरोपी प्रवीण राउत को उसके पैतृक बिहार में फिल्म रूप से वोच लगाकर पिछले छह साल से फरा आरोपी को धर दबोचा था।
सूरत पुलिस ने कुख्यात आरोपियों की धरपकड़ के लिए ऑपरेशन घोस्ट शुरू किया है। इसी बीच सूरत क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली कि कुख्यात आरोपी प्रवीण राउत बिहार के अपने पैतृक गांव गोरमा में छिपा है। खबर के आधार पर क्राइम ब्रांच की टीम ने उसके गृहनगर में डेरा डाला। पुलिस ने आरोपी की पहचान के लिए ड्रेस भी नही पहनी थी सिविल ड्रेस में पहनावा बदलकर पुलिस ने वोच रखी थी। इतना ही नहीं पुलिस ने गांव में फलों की लॉरियों को घुमाकर जानकारी जुटाई। पुलिस उसके बारे में एक सप्ताह से फलों की लॉरी चलाने और उसके गांव में रेकी करके जानकारी जुटा रही थी। आठवे दिन आरोपी गांव में ताडी पीने के लिए आ रहा था तभी पुलिस ने घात लगाकर उसे गिरफ्तार कर लिया। क्राईम ब्रान्च की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार करके सूरत ले आयी है।
Tags: