
सूरत : मनोरंजन के लिए चोरी की 10 बाइक के साथ पांच युवक पकड़े गए
By Loktej
On
रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने संदिग्ध युवक से पुछताछ करने के बाद बाईक चोर गिरोह गिरफ्तार हुआ
मौज शौक के लिए सरथाना इलाके में बाइक चोरी करते थे
सरथाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में बाइक चोरी समेत कई अपराधों का पता लगाया है। वारदात में शामिल दोषियों की तलाश की जा रही है। सरथाना थाना क्षेत्र में सरथाना थाने का सर्विलांस स्टाफ गश्त पर था। इस बीच सूचना के आधार पर पांच युवकों को कपड लिया गया। जिनके पास से मनोरंजन के लिए चोरी की गई 10 बाइकें बरामद की गई हैं। चोरी की बाइकों में हीरो होंडा स्प्लेंडर-05, होंडा कंपनी साइन-02 , होंडा कंपनी का यूनिकॉन-01, हीरो होंडा सीडी डीलक्स-01, होंडा की एक्टिवा-01 पुलिस ने आरोपी से बरामद की है।
चोरी की बाईक के साथ पुलिस ने जनीश जयंतीभाई रूपापारा, अमीश विपुलभाई अमृतिया, आकाशभाई उर्फ स्काई वाशरंभाई देसाई, गोविंदभाई रमेशभाई रबारी, ध्रुविक उर्फ डी.के. हितेशभाई भंडारी को गिरफ्तार किया है। आरोपीओं से पुलिस ने पुछताछ शुरू की है बाईक चोरी के अलावा अन्य किसी अपराधों में शामिल है या नही उसकी जांच चल रही है।
Tags: