सूरत : बेटी-पत्नी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से मुक्त कराने में 181 महिला हेल्पलाइन ने की मदद

सूरत : बेटी-पत्नी को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना से मुक्त कराने में 181 महिला हेल्पलाइन ने की मदद

नशेड़ी पिता के खिलाफ बच्ची ने की शिकायत, टीम ने मौके पर पहुंचकर समझाया

सूरत के 181 महिला हेल्पलाइन लोगों की बहुत मदद कर रही है। महिला हेल्पलाइन के पास लगातार ऐसे कॉल आ रहे है। एक बार फिर महिला हेल्पलाइन के पास एक कॉल आया जिसमें एक बच्ची ने अपने पिता द्वारा खुद को और उसकी माँ को प्रताड़ित करने की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर हेल्पलाइन ने बच्ची की मदद की।
जानकारी के अनुसार पलसाना में रहने वाले एक परिवार में पिता के दैनिक उत्पीड़न से मुक्त कराने के लिए एक बच्ची ने 181 महिला हेल्पलाइन पर फोन किया। जानकारी मिलने के बाद बारडोली स्थित अभयम रेस्क्यू टीम बारडोली तुरंत मौके पर पहुंची और बेटी को पिता के हाथों मार खाने से बचाया। घटना का विवरण यह है कि एक बेटी ने 181 महिला हेल्पलाइन पर फोन किया कि मेरे पिता नशेड़ी और हमें मारते है। 181 अभयम रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि पिता नशे का आदी है और घर में पत्नी और बच्ची को शारीरिक और मानसिक प्रताड़ित करता है। मजदूर का काम करने वाला ये आदमी अपनी को भी पिटता है और अपशब्द बोलता है। इन सबसे बेटी इतनी डरी हुई थी कि अभयम की टीम ने उसे सांत्वना दी और प्रोत्साहित किया। टीम ने नशेड़ी पिता को भी समझाया। उसे प्रभावी काउंसलिंग दी गई। तो मौके पर ही फैसला हो गया। इस पर मां-बेटी ने 181 को धन्यवाद दिया।
Tags: