
सूरत : ओलपाड और चोर्यासी तालुका के तटीय क्षेत्रों में हजारों हेक्टेयर सरकारी भूमि पर अवैध झींगा तालाब पर बुलडोजर चलाने की मांग
By Loktej
On
जागरूक नागरिकों के प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक बार-बार अभ्यावेदन के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है
सहकारिकता एवं किसान नेता दर्शन नायक ने प्रशासन को जनहित में ऐसे माफियाओं पर कार्यवाही करने की मांग की
सूरत जिले के ओलपाड और चोर्यासी तालुका के तटीय क्षेत्रों में हजारों हेक्टेयर सरकारी भूमि पर अवैध झींगा तालाब बनाए गए हैं। जिससे किसानों, चरवाहों और पर्यावरण को भारी नुकसान हो रहा है। सहकारिता एवं किसान नेता, गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव दर्शन नायक ने जानकारी देते हुए कहा कि किसानों, किसान नेताओं और जागरूक नागरिकों के प्रशासन से लेकर मुख्यमंत्री तक बार-बार अभ्यावेदन के बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जागरूक नागरिकों द्वारा दायर मामले में एनजीटी द्वारा समिति का गठन और कलेक्टर को इन झींगा तालाबों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई का आदेश देने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाही नही की गयी।
सरकारी जमीन पर इतनी बड़ी संख्या में झींगा तालाबों के अवैध अतिक्रमण के बावजूद सरकार और प्रशासन यहां बुलडोजर का इस्तेमाल क्यों नहीं कर रहे हैं? बुलडोजर चलाने की असली जरूरत सरकारी जमीन पर अवैध रूप से चल रहे इन झींगा तालाब पर चलाने की है। ईश्वर सरकार और प्रशासन को जनहित में ऐसे माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की हिम्मत दे।
Tags: