सूरत : युवती को भगा ले जाने वाले युवक के भाई का अपहरण कर पीटा

अमरेली से आये युवती के परिजनों ने किया हमला

शहर के कापोद्रा विराटनगर में रहने वाले एक युवक को अगवा कर बुरा तरह से पीटने की घटना प्रकाश में आई है।  जब युवक का भाई युवती को भाग ले गया तो अमरेली से आये युवती के परिजनों ने युवक का अपहरण कर लिया और उसे बेल्ट लकड़ी के डंडे से पीटा। इसलिए पुलिस ने अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है।
कापोद्रा निवासी और मोटा वराछा गये शैलेश जाधव को सुदामा चौक से अगवा कर प्लास्टिक के पाइप व बेल्ट से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया।  युवक का भाई युवती को अमरेली से भगा कर लाया था। युवती के परिजनों ने युवक को खोजने के लिए सूरत में उसके भाई का अपहरण कर लिया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
अमरोली पुलिस ने बताया कि कापोद्रा की विराटनगर सोसायटी निवासी एवं अडाजण में डेटा एन्ट्री ऑपरेटर के रुप में काम करते शैलेश खोडीदास जादव (उम्र- 32) का मोटा वराछा सुदामा चौक के पास से दीपक जगदीश परमार और उसके दो साथियों के साथ  बाइक पर अपहरण कर वराछा के रणजीत नगर में एक खाली जगह पर ले जाया गया और पीटा गया। पुलिस ने शैलेश की शिकायत लेकर मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
Tags: