
सूरत : मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार में लिप्त आठ विदेशी युवतियों के साथ चार गिरफ्तार
By Loktej
On
पुलिस ने मानव तस्करी सेल ने छापेमारी कर आठ युवतियों समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है
सूरत के हाई प्रोफाइल इलाके में विदेशी लड़कियों द्वारा मसाज पार्लर की आड़ में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा है। थाईलैंड की विदेशी युवती मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति का धंधा करने की शिकायत ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को मिलने पर पुलिस ने छापा मारकर आठ युवतियों के साथ चार लोगों की धरपकड़ कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरु की है। सूरत पुलिस ने गिरफ्तार लड़कियों के भारत में अवैध प्रवेश और यह धंधा करने की जानकारी युवतियों के देश के एमबीसी को दी है।
सूरत के हाईप्रोफाइल इलाके में विदेश से आई युवतियों द्वारा मसाज पार्लर की आड़ में अवैध देह व्यापार की शिकायतें लगातार पुलिस के संज्ञान में आ रही हैं। जो विजनेस विजा नहीं टुरिस्ट विजा पर आकर इस प्रकार की गैर कानूनी धंधा कर रही है। य ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को सूचना मिली थी कि सूरत के वेसू इलाके में स्वस्तिक माइल स्टोन के पीछे रिचमंड प्लाजा में कोरल प्राइम स्पा नाम की एक दुकान में मसाज के नाम पर करीब सात थाई लड़कियां देह व्यापार में लिप्त हैं। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि गिरफ्तार लड़कियां टूरिस्ट वीजा पर भारत में आकर इस तरह का अवैध धंधा कर रही थीं। हालांकि थाईलैंड की युवतियों ने सूरत में सूरत को मिनी थाईलैंड बना लिया है, लेकिन पुलिस की ओर से सख्त कार्रवाई की जा रही है।
Tags: