सूरत : 200 डिब्बा खाद्य तेल की चोरी, जानें चोरी के तरीके?

सूरत :  200 डिब्बा खाद्य तेल की चोरी,  जानें चोरी के तरीके?

सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की चोरी तो आम बात है लेकिन अब महंगाई का असर चोरी के तौर-तरीकों पर भी पड़ने लगा


सोना-चांदी जैसी कीमती धातुओं की चोरी तो आम बात है लेकिन अब महंगाई का असर चोरी के तौर-तरीकों पर भी पड़ने लगा है। कुछ समय पहले एक नींबू चोरी की घटना सामने आई थी। तभी तेल टिन की चोरी का पता चला। सूरत में एक गाय के साथ हादसा होने का दावा करते हुए पुलिस ने सूरत के सरथाना थाने में तेल के डिब्बे से भरा टेंपो चोरी कर फरार होने का मामला दर्ज किया है। हालांकि, भेजाबाजो पर तेल के 200 डिब्बे चोरी करने का आरोप लगा है। अब चोरों द्वारा खाद्य सामग्री चोरी करने की लगातार घटनाएं हो रही हैं। इसी तरह की शिकायत सूरत के सरथाना पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई थी।
 डिलीवरी का काम कर रहे अजय वसावा  (नाम बदला) ने 15 तारीख को अपना टेंपो लेकर कामरेज से सूरत के कतारगाम इलाके में तेल की डिब्बे की डिलीवरी देने निकले थे। तभी लसकाना चैनल पर दो युवकों ने चलती टेंपो में आते-आते आगे एक्सीडेंट हो गया है। यह कहते हुए अपने मोटर साइकिल पर बैठाकर घटना स्थल की ओर ले गये। जहां अजय नाम के युवक के मोबाइल से सिम कार्ड निकालकर वहां से फरार हो गया। टेम्पा चालक ने अपने दोस्तों को बुलाया और जहां टेंपो खड़ी थी वहां गये। वहां पहुंचने पर पता चला कि मोटरसाइकिल पर सवार दोनों युवक तेल की 200 डिब्बे से भरा टेंपो लेकर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने दो युवकों के खिलाफ 200 डिब्बे खाद्य तेल कीमत 6.58 लाख की चोरी की शिकायत दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।
Tags: