सूरत : दादा - दादियों ने रैंप पर बिखेरा जलवा

सूरत : दादा - दादियों ने रैंप पर बिखेरा जलवा

शांतम और आईडीटी की ओर से किया गया फैशन शो का आयोजन

सूरत: शांतम एक अनुभव और आइडीटी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी की ओर से "शांतम" में दादा दादी यानी वरिष्ठ नागरिकों के लिए शनिवार को ओल्ड इज़ गोल्ड थीम पर फैशन शो का आयोजन किया गया। जिसमें 60 वर्ष से 85 वर्ष तक महिला और पुरुषो ने आइडीटी विद्यार्थीयों द्वारा डिजाइन किए गए गारमेंट्स पहन कर रैंप वॉक किया। 
शांतम के संस्थापक श्री विनोद अग्रवाल ने बताया की दादा-दादी फैशन शो के माध्यम से हमने वरिष्ठ नागरिकों के जीवन में एक नया उत्साह भरने का प्रयास किया है। आई डी टी के फाउंडर अशोक गोयल ने बताया है कि आई डी टी फैशन शो के माध्यम से सूरत में पिछले 10 वर्षों से गारमेंट्स उद्योग में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। आज सूरत की सभी इंडस्ट्रीज में आई डी टी के छात्र अपनी भूमिका निभा रहे हैं। 
इस शो में IDT के छात्रों ने गारमेंट डिजाइनिंग का काम किया था, जो  4 theme पर आधारित थे। इस पूरे शो के कोरियोग्राफी खुशबू जी रतेरिया के द्वारा की गई थी। वहीं, Smt Jugnu Ahura जी के द्वारा सभी प्रतिभागियों का मेकअप एवं स्टाइलिंग किया गया था।
Tags: Gujarat