सूरत : ज्वेलरी प्रोसेसिंग कंपनी को कर्मचारियों ने ही मिलकर लगाया लाखों का चूना, ऐसे पता चली सोना चोरी की धोखाधड़ी

सूरत में शनिवार को एक ज्वेलरी प्रोसेसिंग कंपनी के छह कर्मचारियों सहित आठ लोगों के खिलाफ 23.6 लाख की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। आरोपियों द्वारा पिछले काफी समय से सोने की धूल में से सोना गायब किया जा रहा था। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, केपी संघवी प्रा. लिमिटेड में सोने की निकासी के लिए लैब में भेजा जाता था। आम तौर पर इस प्रक्रिया में 95% सोना बरामद किया जाता था। हालांकि पिछले काफी समय से सोने की धूल में से मिलने वाले सोने की मात्रा में काफी गिरावट देखी गई थी। जिसके चलते कंपनी द्वारा जांच की गई।
कंपनी द्वारा की गई जांच में सामने आया कि कंपनी के छह कर्मचारी प्रकाश प्रसाद, राजू सिंह सिकरवार, चन्दन मिश्रा, राजमणि सहाय, विनोद बिंद और सुनील कुमार मिश्रा ने पिछले कुछ महीनों में 23.60 लाख कि कीमत के 454 ग्राम सोने कि चोरी कर ली थी, जो कि उन्होंने मुंबई के एक जोड़े को बेच दी थी।
Tags: Gujarat