सूरत : कपड़ा व्यापारियों के हित में फोस्टा के चुनाव जल्द घोषित होः फोस्टा एक्शन कमेटी

सभी पांचों जॉन की मीटिंग हो चुकी है तथा सभी ने चुनाव करवाने के लिए सहमति प्रगट की है, अब कोई अन्य बहाना न बनाये नही तो हमे कपड़ा बाजार के हित के लिए कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।

इस महीने के आखिरी तक अगर चुनाव समिति की घोषणा नही हुई तो हम कानूनी कार्यवाही के लिए मजबूर हो जाएंगेः फोस्टा एक्शन कमेटी 
फोस्टा एक्शन कमेटी के सदस्यों ने जानकारी देते हुए कहा कि फेडरेशन ऑफ सूरत टेक्सटाईल ट्रेडर्स एसोसिएशन के चुनाव पिछले सात वर्ष से लंबित है। पदाधिकारियों की हठधर्मिता तथा सत्तालोलुपता के कारण पूरे कपड़ा बाजार का अहित हो रहा है। इस विषय पर फोस्टा एक्शन कमेटी द्वारा प्रयास किये गए तब फोस्टा के पदाधिकारियों द्वारा सभी को यह आश्वासन दिया गया कि हम सभी जॉन की कोर कमेटी की मीटिंग करने के बाद चुनाव का निर्णय लेंगे तथा शीघ्र चुनाव करवायेंगे। यद्यपि इस प्रक्रिया में बहुत समय लगा फिर भी हमने धैर्य रखा कि जब इतने साल निकल गए तो एक आध महीना और सही। अभी सभी पांचों जॉन की मीटिंग हो चुकी है तथा सभी ने चुनाव करवाने के लिए सहमति प्रगट की है। वर्तमान काबिज पदाधिकारियों के पास अब इसे ओर लंबित करने का कोई ठोस कारण नही बचा है। फोस्टा एक्शन कमेटी द्वारा यह सविनय आग्रह किया जाता है कि अब बिना किसी अन्य बहाने के शीघ्र चुनाव की प्रक्रिया प्रारम्भ की जाए। इस महीने के आखिरी तक अगर चुनाव समिति की घोषणा नही हुई तो हम कानूनी कार्यवाही के लिए मजबूर हो जाएंगे। इसके साथ ही हम अन्य उपाय भी अपनाएंगे जो शायद वर्तमान पदाधिकारियों के गरिमानुकूल न हो, चूंकि सभी स्वजन ही है अतः हम यह पहले से ही इत्तला दे रहे है कि अब कोई अन्य बहाना न बनाये नही तो हमे कपड़ा बाजार के हित के लिए कठोर कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ेगा।

Tags: