सूरत : चैत्र नवरात्रि का आगाज आज से, मंदिरों में गूंजेंगे मां के जयकारे

सूरत :   चैत्र नवरात्रि का आगाज आज से, मंदिरों में गूंजेंगे मां के जयकारे

नवरात्रि के पहले दिन भक्तगण घटस्थापना कर मां दुर्गा का आह्वान करते हैं

चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ शनिवार 02 अप्रैल से हो रहा है। इस बार चैत्र नवरात्रि शनिवार से शुरु हो रही है और 11 अप्रैल को दिन सोमवार को इसका समापन होगा। नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कूष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। नवरात्रि के पहले दिन भक्तगण  घटस्थापना कर मां दुर्गा का आह्वान करते हैं। मां के उपासक नवरात्रि के नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं। हालांकि जो लोग पूरे 9 दिन व्रत नहीं रहते हैं, वे प्रथम दिन और दुर्गाष्टमी के दिन व्रत रखते हैं। इस बार की चैत्र नवरात्रि पूरे 9 दिनों की है। 9 दिनों की चैत्र नवरात्रि को शुभ माना जाता है।  नवरात्रि की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को बाजारों में भीड़ देखी गई। जहां एक ओर पूजा की दुकानों में लोग पूजन सामग्री खरीदते दिखे, वहीं दूसरी ओर फलों एवं किराना की दुकानों पर भी लोगों की भीड़ लगी रही। 
हाल में कोरोना केस नहीं होने से कोरोनाकाल के बाद पहली बार नवरात्रि में सब कुछ सामान्य रुप से देखा जा रहा है। यही कारण है कि मंदिरों में भी भक्तों के दर्शनार्थ तैयारियों जोरशोर से की गई है। शहर के अंबाजी रोड स्थित पुरानी अंबाजी मंदिर, पार्लेप्वाइंट स्थित अंबिका निकेतन, वराछा स्थित उमिया माता, डिंडोली स्थित उमिया माता मंदिर, डिंडोली के पांडेनगर स्थित शाकम्भरी माता मंदिरों में नवरात्रि की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। भक्तों से आगमन के साथ शनिवार सुबह से ही मंदिरों में गूंजेंगे जयकारे। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन से ही हिंदू नववर्ष या कहें नए विक्रम संवत का प्रारंभ होता है। इस बार विक्रम संवत 2079 का प्रारंभ होगा।  30 साल बाद ऐसा मौका आया है कि शनिवार को चैत्र नवरात्रि का प्रारंभ हो रहा है और हिंदू नववर्ष शुरु हो रहा है। 
Tags: