सूरतवासियों पर महंगाई की एक और मार, सुमुल द्वारा दूध की कीमतों में किया गया 2 रुपये का इजाफा

सूरतवासियों पर महंगाई की एक और मार, सुमुल द्वारा दूध की कीमतों में किया गया 2 रुपये का इजाफा

कोरोना के मंद पड़ा लोगों का जीवन अब धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। इस बीच आम नागरिकों को महंगाई की एक के बाद एक मार पड़ रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा होने के चलते ट्रांसपोर्टेशन की कीमतों में इजाफा हो गया था, जिसके चलते सुमुल दूध की कीमतों में भी अब इजाफा देखने मिला है। 1 मार्च से अमूल दूध की कीमतों में इजाफा होने के बाद अब सुमुल दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है। जिसके चलते सूरत वासियों पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। 
ट्रांसपोर्टेशन खर्च बढने के कारण सूरत में सुमुल दूध की कीमतों में इजाफा किया गया है। जिसके चलते गोल्ड दूध अब 62 रुपये प्रति लीटर, सुमुल गाय दूध अब 50 रुपये लीटर और ताजा दूध अब 48 रुपये लीटर मिलेगी। कीमतों में हुए इस इजाफे के कारण लोगों पर दैनिक 24 करोड़ का बोझ बढ़ेगा। उल्लेखनीय है की सुमुल द्वारा हरदिन 12 लाख लीटर दूध की बिक्री की जाती है। हालांकि पेकिंग मटीरियल के अधिक प्रिंट होने के चलते अमूल की कीमतों में इजाफा करने के इतने दिनों बाद सुमुल ने अपने उत्पाद की कीमतों में इजाफा किया है। बता दें कि 9 महीने पहले जून में सुमुल द्वारा दूध की कीमतों में 2 रुपये का इजाफा किया गया था।
Tags: