सूरत : ऐसी होती है पुलिस; चार वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के 20 मिनटों में ढूंढ ‌निकाला, 150 से अधिक जवान मिनटों में सक्रिय हो गये थे!

सूरत : ऐसी होती है पुलिस; चार वर्षीय बच्ची की गुमशुदगी की शिकायत मिलने के 20 मिनटों में ढूंढ ‌निकाला, 150 से अधिक जवान मिनटों में सक्रिय हो गये थे!

छास लेने गई बच्ची हो गई थी अचानक ही गायब

सूरत शहर के कापोद्रा इलाके की पुलिस ने एक अद्भुत उदाहरण पेश करते एक गुमशुदा हुई बच्ची को मात्र 20 मिनट में ढूंढ निकाला था। लड़की की लापता होने की शिकायत मिलने के साथ ही 150 से अधिक के जवान बच्ची को ढूँढने के लिए लग गए थे। जिसके चलते मात्र 20 मिनट में ही पुलिस ने बच्ची को ढूंढ निकाला था। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, शहर के कापोद्रा पुलिस की हद में स्थित विशाल गर के पास रहने वाले अमरशी राठोड की चार साल की बेटी लापता हो गई थी। सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा चलाने वाले अमरशी राठोड की पुत्री दोपहर के एक बजे के करीब किराने की दुकान पर छास लेने गई थी। हालांकि 10 मिनट तक वह दुकान से वापिस नहीं आई तो माता-पिता उसे देखने निकले थे। जिस पर किराने की दुकान वाले से बात करने पर पता चला कि वह उसके पास छास लेने तो आई थी, हालांकि उसके पास छास नहीं थी। जिसके चलते वह आगे चली गई। जिसके बाद बच्ची के माता-पिता ने उसे ढूंढना शुरू किया था। हालांकि वह अपनी बच्ची को ढूंढ नहीं पाए, जिसके चलते उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की।
पुलिस में जानकारी दर्ज होते ही पीएसआई दावरा और उनकी सर्वेलांस टीम को जांच के लिए भेजा गया था। जिसके बाद कापोद्रा पुलिस की शी टीम के साथ-साथ वराछा, सरथाणा तथा क्राइम ब्रांच को भी जांच में जोड़ दिया गया था। तकरीबन 150 कर्मचारियों ने मिलकर विभिन्न स्थानों पर उसकी फोटो दिखाकर बच्ची को ढूँढने का प्रयास किया गया था। विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी भी चेक किए गए। हालांकि अंत में बच्ची अश्विनीकुमार गौशाला से मिल आई थी। पुलिस द्वारा मात्र 20 मिनट में ही बच्ची को ढूंढ निकाला गया था, जो की वाकई काफी सराहनीय कार्य था।
पुलिस कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुये बच्ची के परिवार ने बताया कि बच्ची के गुम हो जाने के चलते वह काफी चिंतित थे। हालांकि पुलिस द्वारा जल्द ही उनकी बेटी को ढूंढ निकाला गया। जिसके लिए वह पुलिस के शुक्र गुजार है।
Tags: Gujarat

Related Posts