आस्था के आगे सब नतमस्तक : शनिवार को सूरत के शिवालय में लोग नंदी को दूध पिलाने उमड़े और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करते रहे! pic.twitter.com/cVKDfhaVUU
— Loktej.com (@loktej) March 5, 2022
सूरत : नंदी के दूध पीने की बात ऐसी फैली कि शिवालय के बाहर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी
            By  Loktej             
On  
                                                 बरसों पहले देश में भगवान गणेश की मूर्ति के दूध पीने की हवा चली थी। तब बड़ी संख्या में लोग मंदिरों में पहुंचकर भगवान गणेश को दूध पिलाते देखे गए थे। समाज में ऐसे वाकये होते रहते हैं और सूरत में भी शनिवार को लोगों ने ऐसा ही कुछ अनुभव किया। वैसे भी कहते हैं कि आस्था के आगे सब नतमस्तक होते हैं। वैज्ञानिक दृष्टि से देखा जाए तो यह अफवाह मात्र होती है।
शनिवार को सूरत के अलग-अलग इलाकों में स्थित शिवालयों में नंदी दूध पी रहे हैं ऐसी हवा फैली। शहर के भटार, लिंबायत, भेस्तान, उधना आदि क्षेत्र में भगवान शिव के मंदिरों में लोग दूध लेकर उमड़ पड़े और उड़ रही अफवाह का स्वयं अनुभव करने चम्मच से दूध चढ़ाने लगे। कहते हैं 'मानो तो श्रद्धा और ना मानो तो अंधश्रद्धा', ऐसा ही कुछ शहर में देखा गया।
Tags:  
