सूरत : चेंबर की ऊंची उड़ान, दुबई में 11 से 13 मार्च टेक्सटाइल प्रदर्शनी का आयोजन

सूरत : चेंबर की ऊंची उड़ान, दुबई में 11 से 13 मार्च टेक्सटाइल प्रदर्शनी का आयोजन

द सधर्न गुजरात चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा पहली बार दुबई में 11 से 13 मार्च के बीच टेक्सटाइल एक्स्पो का आयोजन किया जा रहा है। इस बारे में दुबई के टेक्सटाइल ट्रेडर्स के असोशिएशन टेक्सटाइल मर्चंट्स ग्रुप (टेक्समास) के साथ चेम्बर के लीडर्सस  द्वारा बातचीत की गई थी। जिसमें टेक्समास के 700 से अधिक सदस्यों द्वारा इस एक्झिबिशन के दौरान एक्झिबिटर्स से मुलाक़ात कर व्यापार आगे बढ़ाने की तैयारी दिखाई गई है। 
बता दें कि कुछ ही समय पहले दुबई और भारत के बीच एफ़टीए (फ़ोरेन ट्रेड एग्रीमेंट) के तहत सीईपीए (कोम्र्पिहेंशन इकोनोमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट) है। जिसका सीधा फायदा मेन मेड फेब्रिक्स को होने वाला है। सूरत सहित पूरे भारत से मेन मेड फेब्रिक्स का एक्सपोर्ट बढ़ेगा ऐसी आशा पहले ही व्यक्त कि जा चुकी है, ऐसे में वैश्विक कक्षा के टेक्सटाइल एक्सपो से सूरत के उद्यमियों के लिए विश्व के अन्य बाज़ारों में कपड़ा निर्यात के नए मौके प्राप्त करने की चेम्बर के सदस्यों द्वारा कोशिश की जा रही है। जिसके भाग स्वरूप चेम्बर के प्रतिनिधियों द्वारा टेक्समास के असोशिएशन के लीडर्स के साथ मीटिंग की गई थी।बता दें कि टेक्समास दुबई में टेक्सटाइल ट्रेडर्स द्वारा बनाई गई सबसे उच्च संस्था है। जिसके सदस्य विश्व के 90 देशों में निर्यात करते है। 
Tags: Gujarat