सूरत : साड़ी कटिंग का धंधा नहीं चला तो सोचा फोन स्नैचिंग का काम करता हूं, पकड़ा गया

सूरत : साड़ी कटिंग का धंधा नहीं चला तो सोचा फोन स्नैचिंग का काम करता हूं, पकड़ा गया

कोरोना महामारी के बाद कई लोग आर्थिक परेशानियों से तंग आकर गैर कानूनी काम की और मुड़े थे। कई लोगों ने चोरी और लूट का रास्ता अपनाया था। ऐसे ही एक और चोर को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 
विस्तृत जानकारी के अनुसार, वेसु के वीआईपी रोड स्थित कैफे में नौकरी करने वाली हीना गामित रात को सवा 11 बजे के करीब काम से वापिस पैदल ही घर जा रही थी। वेसु के फायर स्टेशन के करीब से निकलते हुये हीना कैफे के मैनेजर से बात कर रही थी। इस दौरान शाइन बाइक पर सवार एक फोन स्नैचर  ने हीना का फोन खींचने का प्रयास किया। हालांकि हीना ने फोन को काफी मजबूती से पकड़े रखा था। जिसके चलते वह फोन नहीं खींच पाया। हालांकि इसी बीच उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को इकट्ठा कर लिया, जिसके चलते आरोपी वहाँ से भाग गया। 
हालांकि शिकायत के आधार पर पुलिस ने बाइक सवार स्नैचर को हिरासत में ले लिया था। जिसकी पहचान दिनेश मगन पाटील के नाम से हुई थी। साड़ी कटिंग का कांट्रैक्ट करने वाले दिनेश को आर्थिक समस्या खड़ी हुई थी, जिसके चलते उसने मोबाइल छीनना और चोरी करना शुरू किया था। हालांकि पुलिस ने फिलहाल उसे हिरासत में ले लिया है।
Tags: